Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

KYP Course Benefits KYP से बनाएं अपना करियर स्मार्ट और डिजिटल

आज के समय में कंप्यूटर नॉलेज के साथ साथ अंग्रेजी भाषा और व्यवहार कौशल का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इससे कई प्रकार के करियर के रास्ते खुल जाते हैं। और यह तीनो चीजें KYP में बिल्कुल निशुल्क सिखाया जाता है। इस ब्लॉगपोस्ट में हमलोग KYP Course Benefits को विस्तार पूर्वक जानेगें।

KYP बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो बिहार सरकार की 7 निश्चय योजना के अंतर्गत शामिल है। इस योजना को लाने का मुख्य उद्देशय बिहार के युवाओं को डिजिटल साक्षर बनाने के साथ साथ युवाओं को रोजगार उन्मुक्त बनाना है।

KYP Course Kya Hai?

KYP Course Benefits KYP से बनाएं अपना करियर स्मार्ट और डिजिटल
KYP Course Benefits KYP से बनाएं अपना करियर स्मार्ट और डिजिटल

KYP बिहार सरकार द्वारा चलाया गया एक डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कंप्यूटर और डिजिटल तकनीक की बुनियादी जानकारी देना है। यह कार्यक्रम बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित होता है और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद है।

इस योजना के तहत 15 से 28 वर्ष की आयु के युवा कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल एप्लिकेशन, ऑनलाइन सेवाओं आदि की ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। KYP के माध्यम से युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए सक्षम बनाया जाता है।

KYP में तीन तरह का कोर्स कराया जाता है, जो ऑनलाइन होता है-

  • BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology)
  • BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills)
  • BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)

BS-CIT में कंप्यूटर से संबधित चीजों के बारे में सिखाया है, जैसे- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट, इंटरनेट आदि के बारे में सिखाया जाता है। BS-CLS में अंग्रेजी भाषा तथा BS-CSS में व्यवहार कौशल के बारे में सिखाया जाता है।

KYP Full Form

KYP का पूरा नाम Kushal Yuva Program कुशल युवा प्रोग्राम है। इस योजना की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा 15 नवंबर 2016 को पटना से शुरू किया गया है। वर्तमान में अभी बिहार में कुल 1700 से भी ज्यादा केंद्र में कुशल युवा कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। आगे आने वाले समय में कुशल युवा केंद्रों की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है।

KYP Registration

KYP में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (Step-by-Step) आपको बता रहा हूँ, अगर आप इस प्रोसेस को फोलो करके ऑनलाइन करते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको इन बात का ध्यान रखें जैसे उम्र: 15 से 28 वर्ष के बीच हो योग्यता: कम से कम 10वीं पास हो तथा बिहार का निवासी होना चाहिए-

  • Step 2: New Registration फॉर्म भरें जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें। OTP वेरिफिकेशन के बाद, स्कीम का चयन करें, आपको कई योजनाएं दिखेंगी, जैसे: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) यहाँ आपको KYP को सेलेक्ट करना है। एक User ID और Password मिलेगा।
  • Step 3: मिली हुई User ID और Password की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • Step 4: लॉगिन करने के बाद आपको यहाँ पासवर्ड बदलने का विकल्प मिलेगा, आप एक नया पासवर्ड बना लें।
  • Step 5: पासवर्ड बदलने के बाद पुनः इस पोर्टल में नए पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • Step 6: लॉगिन करने के बाद सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण आदि भरें।
  • Step 7: सभी जानकारी भरने के बाद Data Save करें सेव करने Submit Yes पर क्लिक करें। उसके बाद अपने नजदीकी केंद्र का चयन करें। उसके बाद फाइनल सबमिशन कर दें। फाइनल सबमिशन करने के बाद आप फिर से पोर्टल में लॉगिन करें। लॉगिन करने बाद Download PDF पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करके प्रिंट करा लें।
  • Step-8: Print किये हुए फॉर्म के साथ सभी जरुरी कागजात जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक की ओरिजनल और फोटोकॉपी लेकर 15 दिनों के अंदर अपने जिला के DRCC में अपना वेरिफिकेशन करा लें।
  • Step 9: वेरिफिकेशन करने के बाद DRCC द्वारा एक पावती रसीद दिया जाता है, जिसकी मदद से आप बिहार के किसी भी KYP Center में अपना नामांकन करा सकते हैं।

KYP Certificate

KYP (Kushal Yuva Program) Certificate बिहार सरकार के Bihar Skill Development Mission (BSDM) द्वारा दिया जाता है, जो इस बात का प्रमाण होता है कि छात्र/छात्रा ने Basic Computer Skills, Communication Skills और Soft Skills की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह सर्टिफिकेट BSDM (Bihar Skill Development Mission) तथा SCVT (State Council for Vocational Training) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

KYP Certificate Benefits

✅ यह सर्टिफिकेट राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होता है।
✅ इसे ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।
✅ यह सर्टिफिकेट नौकरी में, स्किल वैलिडेशन में और अन्य प्रशिक्षण में मददगार साबित होता है।
✅ इसमें छात्र का नाम, सेंटर का नाम और पासिंग डेट दी गई होती है।
✅ यह प्रमाणपत्र Certificate Number के द्वारा Verify किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-

Leave a Comment